आदतें (Aadatein)

cover

2025-06-19 05:06:15

Lyrics

Verse 1
शहर में खो गए हैं अपने साए
आंखों में खालीपन हंसता जाए
हर शाम वही सिलसिला दोहराए
रिश्तों की गलियों में आवाज़ें न आए

Chorus
आदतें, आदतें, बस रह जाती हैं
खुशियों के बादल क्यों बरसती नहीं
ये सन्नाटा, तन्हाई क्यों कहती है
आदतें, आदतें, बदलती ही नहीं

Verse 2
रंगीन लिबास में उदासी छिपी
चेहरे मुस्कुराते, दिलों में कमी
आईनों में दिखती है सच्चाई कभी
सब भाग रहे, पर मंज़िल नहीं मिली

Chorus
आदतें, आदतें, बस रह जाती हैं
खुशियों के बादल क्यों बरसती नहीं
ये सन्नाटा, तन्हाई क्यों कहती है
आदतें, आदतें, बदलती ही नहीं

Bridge
कहां जाऊं अब, जब मन भटकता है
रास्तों पे साए भी सवाल करता है

Chorus
आदतें, आदतें, बस रह जाती हैं
खुशियों के बादल क्यों बरसती नहीं
ये सन्नाटा, तन्हाई क्यों कहती है
आदतें, आदतें, शायद बदलती नहीं