2025-06-25 18:04:06
Verse 1
रातें हैं रंगीन, दिलों में है जीत
हर सपना नया, हर धड़कन संगीत
आओ मेरे साथ, चलो कहीं दूर
इस साउंड में खो जाए सब क्रूर
Chorus
चलों हम रौशनी की तरफ
अपने ख्वाबों की उड़ान के सफर
संगीत बोले, दिल में जले
अंधेरों को हम तोड़ चले
Verse 2
हर सास में बजता जादू सा प्यार
कदमों में उठती हैं नई बहार
सूरज की किरण तुम बन जाना
दुनिया के शोर में साथ निभाना
Chorus
चलों हम रौशनी की तरफ
अपने ख्वाबों की उड़ान के सफर
संगीत बोले, दिल में जले
अंधेरों को हम तोड़ चले
Bridge
छूट गए जो पल, याद आएंगे फिर
हर धुन में बस तू, ना हो कोई डर
Chorus
चलों हम रौशनी की तरफ
अपने ख्वाबों की उड़ान के सफर
संगीत बोले, दिल में जले
अंधेरों को हम तोड़ चले